उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः केजीएमयू ट्रामा सेंटर में व्यवस्था बेपटरी, इलाज को मरीज परेशान - kgmu hospital News

राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में बीते दिनों उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील के गंभीर हालत हो जाने के बाद यहां पर भर्ती किया गया था. इसकी वजह से वीवीआईपी मूवमेंट केजीएमयू ट्रामा सेंटर में लगा हुआ था और व्यवस्थाएं दुरुस्त दिख रही थी, लेकिन उन्नाव रेप पीड़िता व उनके वकील के रवाना हो जाने के बाद के ट्रामा सेंटर की व्यवस्था एक बार फिर से बेपटरी हो गई हैं.

ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य सेवा बदहाल

By

Published : Aug 8, 2019, 3:25 PM IST

लखनऊः केजीएमयू ट्रामा सेंटर में उन्नाव रेप पीड़िता व उनके वकील को इलाज के लिए भर्ती कराया गया गया था. जहां पर उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की गई थी. इस दौरान पीड़िता को देखने के लिए तमाम वीवीआईपी रोजाना वहां पर आना जाना लगा रहता था. इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्थाएं दुरुस्त चल रही थी.

ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य सेवा बदहाल.

लेकिन आज के हालात इससे इतर है. अब केजीएमयू ट्रामा सेंटर की व्यवस्था एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर आ गई. क्योंकि अभी सिर्फ 24 घंटे हुए है दोनों मरीजों को गए हुआ है और ट्रामा सेंटर में मरीजों को इलाज न मिलने की बात सामने आ रही है.

बस्ती से आये जगत अपने 13 साल के बच्चे को लेकर ट्रामा सेंटर के बाहर खड़े थे, लेकिन उनको इलाज नहीं मिल पाना एक बड़ी पीड़ा के रूप में दिखाई दे रहा था. उनका कहना है कि बच्चे को गंभीर बीमारी है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया है. यह साफ करता हैं कि आम जनमानस और हाई प्रोफाइल मरीजों के रहने पर चिकित्सकों द्वारा सेवा में कितना बड़ा अंतर है.

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने कहा कि हम बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर रहे हैं. यदि इस तरह का कोई मरीज है तो उसका इलाज जल्द सुनिश्चित किय जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details