लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने रोडवेज अधिकारियों पर कार्रवाई की है. जनरथ बस में आग लगने के मामले में सेवा प्रबंधक और जूनियर फोरमैन (Service Manager & Junior Foreman) को निलंबित कर दिया है. जिस समय जनरथ बस में आग लगी थी उस समय बस में कुल 36 यात्री सवार थे. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था और बस जलकर खाक हो गई थी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) व जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह (Public Relations Officer Ajit Singh) ने बताया कि सोमवार को कैसरबाग डिपो से बहराइच जा रही जनरथ बस सेवा यूपी 32 एमएन 9181 जिसके चालक मुक्तेश कुमार और परिचालक ऋषि बाजपेयी थे. लगभग 11:45 बजे अनौरा नामक स्थान पर बस के इंजन से धुआं और तेज आग निकलने लगी.