लखनऊ:कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे शहर में लॉकडाउन किया गया है. राजधानी में आलमबाग क्षेत्र में पहली बार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन बांटा जा रहा था. सर्वर फेल होने की वजह से राशन बांटने का कार्य बाधित हो गया और राशन बांटा नहीं जा सका. दो से तीन घंटे बाद भी सर्वर चालू न होने पर लोग आक्रोशित हो गए.
लखनऊ: राशन वितरण के दौरान फेल हुआ सर्वर, लगी लोगों की भीड़ - राशन वितरण के दौरान सर्वर फेल
कोरोना वायरस की वजह से पूरा यूपी लॉकडाउन है. राजधानी में लॉकडाउन के दौरान सरकारी गल्ले की दुकान में राशन देने के दौरान सर्वर चला गया, जिससे दुकान पर भीड़ जमा हो गई और इस असुविधा की वजह से लोग नाराज हो गए.
राशन विक्रेताओं ने बताया कि सुबह 10:00 बजे तक कुछ लोगों को राशन दिया गया. उसके बाद अचानक सर्वर खराब होने के कारण राशन वितरण कार्य बाधित हो गया. तीन घंटे बीत जाने के बावजूद भी सर्वर ठीक नहीं हो सका. राशन सुचारू रूप से बंटवाने के लिए सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डन व पोस्ट वार्डन भी मोहल्लों में मौजूद रहे.
इस संबंध में राशन विक्रेताओं ने क्षेत्रीय अधिकारी से बात की. अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द ठीक कराया जा रहा है. अधिकारी ने लोगों से दुकान पर सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की.