लखनऊ: केजीएमयू (King George's Medical University) में सोमवार को सर्वर डाउन रहा. इसके चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ओपीडी मे पंजीकरण करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. मरीजों को बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा. सर्वर ठप होने की वजह से मरीजों को भर्ती व डिस्चार्ज के लिए भी घंटों भटकना पड़ा.
बता दें कि केजीएमयू ओपीडी में रोजाना करीब 3 हजार से अधिक मरीज आते हैं तो वहीं बड़ी संख्या में मरीज भर्ती व डिस्चार्ज भी होते हैं. सोमवार को सुबह से सर्वर ठप हो गया. इसकी वजह से ओपीडी पंजीकरण का काम प्रभावित हो गया. इस दौरान मरीजों की भर्ती व डिस्चार्ज का काम भी अटक गया. पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की जांच के लिए भी मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिली. यही हाल रिपोर्ट लेने वाले काउंटर पर भी नजर आया. सबसे ज्यादा दिक्कत क्वीनमेरी, मुख्य ओपीडी परिसर, लारी कार्डियोलॉजी समेत दूसरे विभागों में रही.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण बढ़ा रहा आंखों के मरीज, ऐसे करें अपनी आंखों की देखभाल