लखनऊः हाई सिक्योरिटी जोन कैंट इलाके में सोमनाथ द्वार पुलिस बूथ से दो कदम दूर दिनदहाड़े रेलवे ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की गला रेत कर हत्या कर दी गई. शव के हाथ पैर बंधे हुए थे. दिनदहाड़े हुई हत्या से कैंटोनमेंट इलाके में सनसनी फैल गई. केयरटेकर विनय तिवारी की सूचना पर डीएसपी समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए. डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.हत्या के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है. पुलिस आरंभिक साक्ष्यों के आधार पर लूट के दौरान हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर रही है.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर. कमरे में पड़ा मिला शव
डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने बताया कि फिरोजाबाद कोल्हामाई का रहने वाला बृजमोहन करीब छह साल से डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत के साथ रेलवे के रेस्ट हाउस में रहता था. डीसीपी ने बताया कि पुनीत करीब 12:30 बजे घर से निकले थे. दोपहर करीब 1:30 बजे एक शख्स लंच का पैकेट लेकर रेस्ट हाउस पहुंचा. इस पैकेट को बृजमोहन ने ले लिया. उसके थोड़ी देर बाद ब्रजमोहन का शव कमरे में पड़ा मिला.
केयरटेकर ऐसे हुई वारदात की जानकारी
करीब 1:30 बजे केयरटेकर विनय तिवारी किसी काम से कैंटीन से बाहर निकाला था. उसी समय विनय तिवारी को रेस्ट हाउस में डिप्टी चीफ इंजीनियर के गेट के बाहर खून के कुछ धब्बे दिखाई दिए. उसने इसकी सूचना अपने मालिक को दी. विनय के मालिक ने रेस्ट हाउस के सामने बने पुलिस बूथ को इस बात का जानकारी दी. सूचना मिलने पर डीसीपी ईस्ट, एसीपी कैंट अर्चना सिंह और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस रेस्ट हाउस के फ्लैट की बेरिकेडिंग कर जांच कर रही है.
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जुटाए सबूत
घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए. खोजी कुत्ता फ्लैट के इर्द-गिर्द काफी देर तक घूमता रहा. हालांकि, इस दौरान पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिली है. फॉरेंसिक टीम ने खून के धब्बे और दरवाजे पर बने उंगलियों के निशान ले लिए हैं.
हत्या के पीछे लूट या आपसी रंजिश की आशंका
डीसीपी संजीव सुमन का कहना है कि हत्या के पीछे लूट या फिर आपसी रंजिश की आशंका लग रही है. रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर और केयरटेकर विनय तिवारी से भी पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर लूटपाट के कोई निशान नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस आपसी रंजिश को आधार मानकर हत्या की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंचे
वारदात की सूचना पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौके पर पहुंचे और रेस्ट हाउस कॉलोनी और फ्लैट का जायजा लिया. सीपी ने पुलिस अफसरों और कॉलोनी में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी को जल्द खुलासे करने के निर्देश दिए हैं.
इमर्शन रॉड के तार से घोंटा गला
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि कमरे में एक इमर्शन रॉड मिली है. ऐसा लग रहा है कि हत्यारों ने इमर्शन रॉड के तार से बृजमोहन की हत्या की है. कमरे की अलमारी से कुछ कैश भी गायब है. कमरे का सामान बिखरा हुआ है. ऐसा हो सकता है कि लूट के इरादे से हत्या की गई हो. इस बिंदु की गंभीरता से छानबीन की जा रही है. दूसरे कमरे में डिप्टी इंजीनियर पुनीत कुमार के 75 वर्षीय फूफा चंद्रभान ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. पुलिस के बहुत मनाने पर उन्होंने कमरा खोला. पुलिस चंद्रभान से भई पूछताछ कर रही है. सीपी का कहना है कि वारदात में दो से अधिक लोग शामिल थे. कमरे से दो टिफिन भी मिले हैं, जो किसी बाहरी व्यक्ति के लग रहे हैं.
हाई सिक्योरिटी जोन में हत्या से सनसनी
राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र को हाई सिक्योरिटी जोन कहा जाता है. यहां 24 घंटे पुलिस और आर्मी के लोग तैनात रहते हैं. उस जगह पर मर्डर जैसी वारदात होना पुलिस मुस्तैदी पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. हाल ही में कैंट इलाके के अंदर ऑफिसर्स कार्यालय में एक सूबेदार की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान दूसरे सूबेदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस मामले में कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, लेकिन इस वारदात का खुलासा अभी तक नहीं कर सकी है. अब बदमाशों ने रेलवे कॉलोनी में डिप्टी चीफ इंजीनियर के रेस्ट हाउस में उनके नौकर की हाथ-पैर बांधने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंः प्रेम-प्रसंग के शक में हुई थी दो सगी बहनों की हत्या, मां-भाई समेत तीन गिरफ्तार
कैंट इलाके में यह पहली वारदात नहीं है. एक माह के अंदर आशियाना इलाके के सेक्टर-एच में बदमाशों ने असलहे की बल पर दिनदहाड़े नाथ ज्वेलर्स रस्तोगी और उनके 10 साल के बेटे को बंधक बनाकर बड़ी लूट की थी. ऑफिसर्स मेस के अंदर सूबेदार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले को पुलिस दबाना चाहती थी, क्योंकि यह वारदात आर्मी कैम्प के अंदर हुई. इस मामले पर पुलिस अपना पल्ला झाड़ने के लिए चार्ज ट्रांसफर को लेकर एक दूसरे पर हमला करना बताया था. इसके कारण एक एक सूबेदार की मौत हुई थी. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. रेलवे के डिप्टी चीफ के नौकर 32 वर्षीय बृजमोहन फिरोजाबाद का रहने वाला है. इस वारदात को देखते हुए डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन का कहना है कि इस वारदात में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. यहां लूटपाट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.