लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से घर-घर वायरस का खौफ पसर गया. गांवों तक वायरस ने दस्तक दे दी. कई मरीज बुखार-जुकाम से पीड़ित रहे. मगर, कोरोना की जांच नहीं हुई. ऐसे में अब राज्यभर में सीरो सर्वे (sero survey) होगा. कितनी फीसद आबादी संक्रमण की चपेट में आ चुकी है. इसका खुलासा हो सकेगा.
राज्य में पहली लहर में सीरो सर्वे कराया गया था. इसमें 11 जनपदों के लोगों का रैंडम खून का नमूना लिया गया था. इन सैम्पल की जांच केजीएमयू में हुई थी. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक अब फिर से सीरो सर्वे कराया जाएगा. यह सभी 75 जनपदों में होगा. इसके लिए स्टाफ का प्रशिक्षण हो गया है. सीरो सर्वे सप्ताह भर में सर्वे शुरू हो जाएगा. इससे यह पता चल सकेगा कि प्रदेश की कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है. इसमें खून की जांच कर एंटीबॉडी का आंकलन किया जाता है.