उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा प्रियंका गांधी की बैठकों का सिलसिला, मौजूद रहेंगे बड़े नेता - उत्तर प्रदेश समाचार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार यानी आज से फिर से बैठकों का दौर शुरु करेंगी. 7 दिसंबर को प्रियंका गांधी पहली बैठक चार्जशीट कमेटी के साथ दोपहर में बैठक करेंगी. इसके अलावा विभिन्न संगठनों से भी प्रियंका गांधी मुलाकात कर सकती हैं.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 5, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 6:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुटी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का सोमवार से फिर लखनऊ में बैठकों का दौर शुरू होगा. सोमवार को कौल हाउस पर प्रियंका गांधी स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकती हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह, दीपेंद्र हुड्डा, वर्षा गायकवाड मौजूद रहेंगे. इसके बाद मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर भी प्रियंका गांधी अन्य कमेटियों के साथ मीटिंग करेंगी.

कांग्रेस पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो 7 दिसंबर को प्रियंका गांधी पहली बैठक चार्जशीट कमेटी के साथ दोपहर 12:30 बजे करेंगी. इस कमेटी के मुखिया आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. इसके बाद इलेक्शन कमेटी की बैठक लेंगी. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी लखनऊ में ही रहने की संभावना है. कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ भी प्रियंका गांधी की बैठक होनी है. इसके अलावा विभिन्न संगठनों से भी प्रियंका गांधी मुलाकात कर सकती हैं. अब तक पूरे प्रदेश से विधानसभा चुनाव के लिए आए आवेदनों की भी पड़ताल राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पर कर सकती हैं. इसके अलावा यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ भी प्रियंका गांधी की मीटिंग होगी.

आगामी 12 दिसंबर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की जयपुर में होने वाले बड़ी जनसभा को लेकर भी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर सकती हैं. बता दें कि पिछले कई दिन तक राजस्थान से आए बेरोजगार कांग्रेस मुख्यालय पर प्रियंका गांधी से मुलाकात को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे, इसी वजह से प्रियंका गांधी का पिछले सप्ताह लखनऊ दौरा नहीं हो पाया था. अब राजस्थान के बेरोजगार वापस चले गए हैं तो प्रियंका गांधी फिर से लखनऊ में बैठकें करेंगी.

Last Updated : Dec 6, 2021, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details