लखनऊ: अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी में बच्चों, दिव्यांगों, वृद्धजनों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अब अलग-अलग जोन बनेंगे. लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने यह निर्णय लिया है. मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा कि लाइब्रेरी की उन्हीं किताबों का डिजिटाइजेशन कराया जाए, जो काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्कूल के बच्चों को पुस्तकालय का निरीक्षण कराया जाए और उनको पढ़ने के लिए पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएं.
तैयार किया जाए एडवाइजरी बोर्ड
मंडलायुक्त ने कहा कि इससे बच्चों का पुस्तकों की तरफ रुझान बढ़ेगा और छोटे-छोटे कंपटिशन भी आयोजित करवाएं. वहीं उन्होंने लाइब्रेरी का एक एडवाइजरी बोर्ड तैयार करवाने के भी निर्देश दिए. मुकेश मेश्राम ने कहा कि इस एडवाइजरी बोर्ड में शहर के अच्छे इतिहासकार, साहित्यकार और संस्कृतिविद को शामिल किया जाए.