लखनऊ:केजीएमयू में अब हेपेटाइटिस-सी के मरीजों को हफ्ते में 6 दिन इलाज मिल सकेगा. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग द्वारा सोमवार-शुक्रवार को हेपेटाइटिस की ओपीडी में ही मरीज को देखा जाता था. अब न्यू ओपीडी के तीसरे मंजिल पर हफ्ते के 6 दिन मरीज दिखाए जाएंगे.
एनएचएम से अब मरीज को मुफ्त दवाइयां दी जाएंगी. वहीं एनएचएम की ओर से जांच के लिए अभी बजट न आने से मरीजों को 2 हजार जांच के लिए भी देने पड़ते थे. लेकिन जल्द ही केजीएमयू में इसके लिए क्लीनिक खोली जाएगी. यहां पर प्रतिदिन इसकी ओपीडी रहेगी, जिससे कि आने वाले गंभीर मरीजों को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं ओपीडी में मिल पाएंगी.