उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व आईपीएस की पत्नी को धमकी भरे मैसेज भेजे जाने का मामला, एफआईआर दर्ज - गोमतीनगर थाने

पूर्व आईपीएस की पत्नी व आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI activist) को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी और अश्लील मैसेज भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर राजधानी के गोमतीनगर थाने (Gomtinagar Police Station) में दर्ज कराई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:45 AM IST

लखनऊ : पूर्व आईपीएस की पत्नी व आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI activist) को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी और अश्लील मैसेज भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर राजधानी के गोमतीनगर थाने (Gomtinagar Police Station) में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने नंबर के आधार पर जांच शुरू की कर दी है.


समाजसेविका ने शनिवार को गोमतीनगर थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि उनके मोबाइल नंबर पर धमकी भरे तथा अश्लील मैसेज भेजे गए हैं. जनसुनवाई द्वारा भेजी शिकायत में उनका आरोप था कि उनके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आया. जिसमें उनसे एक व्यक्ति से पेमेंट कराने को कहा गया. पेमेंट नहीं होने पर हानि पहुंचाने की धमकी दी गयी थी. इसके साथ कुछ बेहद अश्लील तथा आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजी गईं थीं. यह भी कहा गया था कि जब तक उस व्यक्ति का पेमेंट नहीं हो जाता है तब तक वह रोज इसी तरह मेसेज भेजता रहेगा. जिसके बाद उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज करने तथा अपनी समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की थी. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है.


गोमती नगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा (Station Officer Dinesh Chandra) ने बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया गया है कि एक मोबाइल नंबर से धमकी तथा अश्लील मेसेज भेजे गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में धारा 504, 507 आईपीसी व 67ए आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी विवेचना इंस्पेक्टर पवन कुमार राय द्वारा की जा रही है, वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट के मुताबिक, मोबाइल नम्बर 7492943843 से एक मेसेज आया है, जिसमें उन्हें कई प्रकार की धमकी दी गयी थी और कुछ बेहद अश्लील तथा आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी गयी थीं.

यह भी पढ़ें : गोमती नदी कार दुर्घटना: युवती का मिला शव, दुर्घटना और हत्या के एंगल की जांच कर रही पुलिस

Last Updated : Dec 23, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details