उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार में मिले दो शव, सुसाइड नोट की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - lucknow suicide note recovered

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में एक कार से दो शव बरामद हुए है. मौके से मिले सुसाइड नोट से पता चला की संजय नाम के युवक ने पहले महिला की गोली मारकर हत्या की. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कार में मिले दो शव
कार में मिले दो शव

By

Published : Apr 14, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:29 AM IST

लखनऊ: कैंट इलाके के बनिया चौराहे के पास सोमवार की रात को संजय निगम अपनी महिला साथी आशा अग्रवाल को कार में घुमाने ले गए थे. रास्ते में उन्होंने पहले सुसाइड नोट लिखा. इसके बाद साथी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. आशा को गोली मारने के बाद संजय ने खुद को भी गोली मार ली. इससे उसकी भी मौत हो गई. संजय ने सुसाइड नोट में एक महिला और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस सुसाइड नोट में लिखे तथ्यों के आधार पर पूरे मामले पर छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:कार में मिले शवों का मामला, कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

ये लिखा है सुसाइड नोट में
पुलिस का कहना है कि मृतक संजय निगम बहाने से किराएदार महिला आशा अग्रवाल को अपने साथ कार में लेकर निकला था. पुलिस के बताया कि आशा की कुछ हरकतों से संजय परेशान रहता था. संजय इसलिए आशा को कार में घुमाने के बहाने लेकर निकला और रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. छानबीन के दौरान फोरेंसिक टीम को संजय की गाड़ी से चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. एक नोट के दो पन्नों में संजय ने आशा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरे नोट में उसने पत्नी पर भी आरोप लगाए है. सुसाइड नोट में संजय ने अंजू नाम की महिला पर दुकान हड़पने का आरोप लगाया है. अब पुलिस अंजू नाम की महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने संजय के पास से उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर उसे फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details