लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रधर्म पत्रिका के पूर्व सम्पादक वीरेश्वर द्विवेदी का आज देर शाम निधन हो गया. वह पिछले काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे और लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था. वह करीब 78 वर्ष के थे. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित तमाम अन्य मंत्रियों और नेताओं ने शोक जताया है.
वीरेश्वर द्विवेदी की शिक्षा उरई डीएवी काॅलेज से परास्नातक तक हुई. वीरेश्वर द्विवेदी डीएवी काॅलेज उरई के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे, वह विहिप नेता स्व. अशोक सिंहल की प्रेरणा से सन् 1972 में पत्रकारिता की नौकरी छोड़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने. वह प्रयाग महानगर के प्रचारक, विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री, राष्ट्रधर्म पत्रिका के सम्पादक, हिन्दू विश्व पत्रिका के सम्पादक, पथ-संकेत के सम्पादक, विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के बौद्धिक प्रमुख एवं क्षेत्र प्रचारक प्रमुख आदि दायित्वों का निर्वहन किया. वर्तमान में वह कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के संयुक्त क्षेत्र प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर रहे थे. वीरेश्वर द्विवेदी का पार्थिव शरीर अन्तिम दर्शन के लिए राजेंद्र नगर स्थित आरएसएस कार्यालय में रखा गया, जहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम नेताओं, मंत्रियों और आरएसएस के प्रचारकों ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कानपुर ग्रामीण स्थित उनके पैतृक गांव भाल राजपुर में की जाएगी.