लखनऊ :प्रसिद्ध चित्रकार श्याम शर्मा का निधन 25 अप्रैल को हो गया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उनके निधन की खबर से कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान युवा चित्रकार भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि वर्तमान में चित्रकार श्याम शर्मा वसुंधरा, गाजियाबाद में रहते थे. इनका जन्म उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुआ था. श्याम शर्मा ने एक चित्रकार के रूप में ख्याति प्राप्त की थी.
शिल्प और कला महाविद्यालय से कला की ली शिक्षा
चित्रकार श्याम शर्मा ने कला और शिल्प महाविद्यालय, ललित कला संकाय लखनऊ से 1979 से 1983 तक कला की शिक्षा ली थी. इन्हें कला में कई सम्मान भी प्राप्त हुए थे. ये अनेक कला शिविर और कला-प्रदर्शनियों में भी भाग लिया करते थे.
राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य भी रह चुके थे