लखनऊ: प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की रफ्तार कम नहीं हो रही है. सरकार ने उन जिलों में नोडल अधिकारियों की तैनाती करने का फैसला लिया है. फिलहाल योगी सरकार ने प्रदेश के 18 जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के आला अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है.
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों के साथ 18 पुलिस के अधिकारी भी किए गये तैनात - lucknow latest update
उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है वहां नोडल अधिकारियों की तैनाती करने का फैसला लिया गया है. सरकार ने इस काम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के साथ पुलिस के आलाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है.
इनमें नोडल अधिकारी के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती पहले ही कर दी गयी थी. अब शासन ने उनके साथ पुलिस के अधिकारियों की भी तैनाती कर दी है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आगरा में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अजय आनंद को आगरा जिले का प्रभारी बनाया गया है. पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र ए. सतीश गणेश को फिरोजाबाद और लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे प्रभारी पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे.
किस अधिकारी की कहां लगी ड्यूटी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, रायबरेली में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र एसके भगत को नोडल अफसर के रूप में तैनात किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय नीरा रावत को सीतापुर, अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन प्रशांत वर्मा को मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार को गाजियाबाद, पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर को गौतम बुद्ध नगर में पुलिस नोडल अफसर के रूप में तैनात किया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन को बुलंदशहर, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह को कानपुर नगर, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल को औरैया, पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र रमित शर्मा को मुरादाबाद, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी राम कुमार को बिजनौर, पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय विजय प्रकाश को अमरोहा, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिम मुरादाबाद अमित चंद्रा को संभल, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र उपेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर, पुलिस महानिरीक्षक भर्ती बोर्ड विजय भूषण को शामली, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र आशुतोष कुमार को बस्ती जिले में पुलिस नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. यह सभी पुलिस के नोडल अधिकारी शासन द्वारा तैनात किए गए वरिष्ठ आईएएस अफसरों के साथ मिलकर काम करेंगे.