उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीनियर डॉक्टरों की हड़ताल वापस पर जूनियर अब भी अड़े, जानिए क्या हैं मांगें.. - लोहिया संस्थान की निदेशक

लखनऊ में जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग (neet pg counseling) को लेकर धरने पर अड़े हुए हैं. केजीएमयू ने जूनियर रेजीडेंट के 272 पदों पर भर्ती की हरी झंडी दे दी है.

हड़ताल करते डॉक्टर
हड़ताल करते डॉक्टर

By

Published : Dec 4, 2021, 10:16 PM IST

लखनऊ : लोहिया संस्थान के सीनियर डॉक्टरों ने अफसरों के आश्वसन पर हड़ताल टाल दी. वहीं, जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर धरने पर अड़े हुए हैं. हड़ताल से वापस होते न देख केजीएमयू ने जूनियर रेजीडेंट के 272 पदों पर भर्ती की हरी झंडी दी है.

केजीएमयू-लोहिया संस्थान के रेजीडेंट डॉक्टर पीजी नीट काउंसलिंग लेकर डॉक्टर कई दिनों से हड़ताल पर हैं. शुक्रवार रात जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों से मुलाकात की. मगर, आश्वासन पर रेजीडेंट नहीं माने. उधर, 17 दिसंबर तक समस्या का हल न होने पर कर्मचारियों ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी है.

इसे भी पढ़ेःलोहिया संस्थान में घंटे भर बिजली रही गुल, अब संस्थान से 10 किलोमाीटर के दायरे में घटना स्थल पर जाएंगे KGMU के डॉक्टर

वहीं, शनिवार को लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ बैठक की. नान पीजी जेआर की भर्ती करने का आश्वासन दिया. साथ ही काउंसलिंग संबंधी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. हालांकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने धरना खत्म न करने का फैसला किया. वहीं, सातवें वेतनमान की मांग को सीनियर डॉक्टरों ने सात दिन तक हड़ताल न करने का फैसला किया.

उधर, लोहिया संस्थान में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी सेवाएं पूरी तरह लड़खडाई रहीं. रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक, सर्जरी समेत दूसरे विभागों की ओपीडी में मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. हड़ताल से अफरा-तफरी का माहौल रहा. वार्ड में भर्ती मरीजों को रेजिडेंट डॉक्टर देखने नहीं पहुंचे. पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से सीनियर डॉक्टरों ने मरीजों को इलाज मुहैया कराया.

इसे भी पढेःलखनऊ: लोहिया संस्थान के दो रेजीडेंट डॉक्टर निलंबित

केजीएमयू में सुबह से रात तक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल (resident doctor strike) स्थल पर डटे हैं. मरीजों की जान की परवाह किए बगैर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कामकाज ठप रखा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details