उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुसलमान कांग्रेस के साथ आ जाएं तो भाजपा दो सीटों पर आ जाएगी: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

यूपी की राजधानी लखनऊ में बस्ती और संत कबीरनगर के उलेमाओं के साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस की वर्चुअली मीटिंग हुई. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मुसलमान कांग्रेस के साथ आ जाएं, तो भाजपा दो सीटों पर आ जाएगी.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी पर की टिप्पणी.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी पर की टिप्पणी.

By

Published : Jun 1, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊ: मुसलमान कांग्रेस की तरफ आ जाएं तो तो भाजपा दो सीटों पर आ जाएगी. चुनाव में जब कांग्रेस मजबूत रहती है तो भाजपा के लिए चुनाव को सांप्रदायिक बनाना मुश्किल होता है. मुसलमानों को अपनी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस के साथ आना होगा. सपा और बसपा के लिए ये संभव नहीं है कि भाजपा सरकारों द्वारा संविधान पर हमले का विरोध कर पाएं. ये बातें बसपा सरकार में मंत्री रहे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से आयोजित बस्ती जिले के उलेमाओं के साथ वर्चुअली मीटिंग में कहीं.

प्रियंका को सौंपे जाएंगे उलेमाओं के सुझाव
उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उलेमाओं की सबसे अहम भूमिका थी. फिर उलेमाओं को जम्हूरियत और धर्म निरपेक्षता बचाने के लिए आगे आना होगा. प्रियंका गांधी के सलाहकार कमेटी के सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब मुसलमान कांग्रेस के साथ था तो भाजपा की सिर्फ दो सीटें हुआ करती थीं. अगर फिर से मुसलमान कांग्रेस में आ जाएं तो भाजपा फिर दो सीटों पर पहुंच जाएगी.

अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि हर जिले में उलेमाओं के साथ बैठकों का दौर शुरू होगा, जिसकी शुरुआत हुई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव तौकीर आलम ने कहा कि उलेमाओं के साथ बैठकों में आए सुझावों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सौंपा जाएगा, जिसे चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. वर्चुअली बैठक का संचालन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष किताबुल्ला अंसारी ने किया.


बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में मौलाना मोहम्मद शमीम मिस्बाही संतकबीरनगर, कारी इज़हारुल हक़ बस्ती, मौलाना मोहम्मद शरीफ़ मिस्बाही कांग्रेस प्रवक्ता ओबैदुल्ला नासिर संतकबीरनगर, मौलाना आस मोहम्मद संतकबीरनगर, मौलाना मोहम्मद दाऊद अलीमी सिद्धार्थनगर, मौलाना अब्दुल्लाह बस्ती, मौलाना मुसब्बिर हुसैन संतकबीरनगर, मौलाना फ़सीहुल्लाह बस्ती, क़ारी अब्दुल करीम अमजदी बस्ती, मौलाना अब्दुस्सलाम बस्ती, कारी मोहब्बत अली बस्ती, मौलाना ग़ुलाम जिलानी संतकबीरनगर, हाफ़िज मेंहदी हसन बस्ती, कारी मोहम्मद वज़ीर बस्ती, अब्दुल हफ़ीज खान बस्ती, मोहम्मद अतीक़ संतकबीरनगर, क़ारी रफ़ी अहमद संतकबीरनगर, मौलाना नूरुलहुदा मिस्बाही संतकबीरनगर, मौलाना जाफर अली बस्ती मौजूद रहे.
पढ़ें-मां विंध्यवासिनी मंदिर खुला, 12 घंटे तक ही दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details