लखनऊः सोमवार को राजधानी की कैंट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था. नामांकन की इस प्रक्रिया में बसपा के उम्मीदवार अरुण द्विवेदी नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने राजधानी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे.
भाजपा कैंट विधानसभा सीट को लेकर है भयभीत, अंतिम समय में उतारा अपना उम्मीदवार: सतीश चंद्र मिश्रा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर बसपा के उम्मीदवार अरुण द्विवेदी ने अपना नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मौजूद बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने की मीडिया से बातचीत
मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कैंट विधानसभा उपचुनाव में बसपा के प्रत्याशी अरुण द्विवेदी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. कैंट की जनता को बसपा से काफी उम्मीदें भी है. जितना भी विकास कार्य राजधानी में हुआ है वह सब बसपा सरकार और मायावती की देन है.
कैंट विधानसभा सीट पर बसपा की जीत पक्की है क्योंकि जहां लोगों में बसपा के प्रत्याशी को लेकर उत्साह है तो वहीं दूसरी ओर लोग भाजपा से नाराज हैं. भाजपा में कैंट विधानसभा को लेकर इतनी कंफ्यूज है कि उन्हें उम्मीदवार ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था. भाजपा ने अंतिम समय में अपना उम्मीदवार उतारा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा कैंट विधानसभा को लेकर कितनी भयभीत है. वहीं बातचीत के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने लॉ एंड ऑर्डर, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें-रामपुर: भाजपा प्रत्याशी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन, कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद