उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ निर्दलीय के रूप में किया नामांकन, सपा का समर्थन - Kapil Sibal files nomination from SP

कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन में राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन
कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन में राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

By

Published : May 25, 2022, 12:01 PM IST

Updated : May 25, 2022, 7:19 PM IST

14:00 May 25

लखनऊ : राज्यसभा चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बुधवार को नामांकन किया. नामांकन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, नरेश उत्तम पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे.

राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल ने किया नामांकन

नामांकन से पहले पूर्व कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी. चर्चा है कि सपा नेता आजम खान की जमानत कराने के लिए समाजवादी पार्टी ने कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजकर ईनाम दिया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम तय कर दिए हैं. इनमें जावेद अली और डिम्पल यादव का नाम शामिल है.

11:53 May 25

नामांकन के बाद बोले कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता था अब नहीं हूं

कपिल सिब्बल

राज्यसभा के नामांकन के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुका हूं. आज उन्होंने निर्दलीय राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. सिब्बल ने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी सहयोग कर रही है. नामांकन के बाद उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता था, लेकिन अब नहीं हूं. कांग्रेस की सदस्यता से वह 16 तारीख को इस्तीफा दे चुके हैं.

कपिल सिब्बल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हम सब एक साथ आ रहे हैं. आगामी समय में वह केंद्र सरकार की कमियों को उजागर करेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमें स्पोर्ट कर रहे हैं. सब एक साथ मिलकर जनता के बीच बात रखेंगे. सपा नेता आजम खान के सवाल पर उन्होंने कहा कि सवाल आप उन्हीं से पूछ लीजिए. कपिल के अलावा राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी से जावेद अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

अखिलेश यादव और कपिल सिब्बल के विषय में बात करने से बच रहे आजम खान
बुधवार को सपा ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी बीच पूर्व कांग्रेस नेता व अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा में नामांकन किया. नामांकन के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि सपा मुखिया उन्हें समर्थन दे रहे हैं. चर्चा है कि सपा ने कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजकर आजम खान की जमानत कराने का उन्हें इनाम दिया है. कपिल सिब्बल को राज्यसभा का नामांकन करने और अखिलेश यादव द्वारा सदन में आजम खान का मुद्दा उठाने के सवाल पर सपा नेता आजम खान ने चुप्पी साध ली. आजम खान ने कहा कि क्या हुआ है, उन्हें इस बारे में कोई इत्तिला नहीं है.

इसे पढ़ें- सदन में बिजली के मुद्दे पर हो रही बहस, ऊर्जा मंत्री ने सपा विधायक के सवालों का दिया जवाब

Last Updated : May 25, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details