लखनऊ: अभिनेता इरफान खान के बाद गुरुवार को सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह दिए. दोनों सितारों के जाने से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है. अपने फिल्मी करियर में नवाबों के शहर लखनऊ से भी ऋषि कपूर का खास लगाव रहा है.
ऋषि कपूर ने अपने करियर में करीब 92 फिल्मों में रोमांटिक रोल, वहीं करीब 50 से ऊपर फिल्मों में लीड रोल किया. 67 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वर्ष 2018 में ऋषि कपूर की हिंदी फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋषि के साथ लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार विनय श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. ईटीवी भारत से विनय श्रीवास्तव ने ऋषि कपूर के साथ अपनी यादें साझा कीं. विनय बताते हैं, 'लखनऊ ऋषि कपूर के दिल में बसता था. बोले थे एक दिन पूरा शहर घूमेंगें.
ऋषि कपूर की यादों को साझा करते हुए विनय श्रीवास्तव की आंखें नम हो जाती हैं. विनय रूंधे गले से बताते हैं कि, 'यह मेरा सौभाग्य था कि 'मुल्क' फिल्म में ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. ऋषि बेहद सुलझे हुए संवेदनशील, खुशमिजाज इंसान थे. सेट पर ढेरों बातें हुई थी. आज भी वह मधुर यादें मेरे दिल में है. आज जब मैंने सुना तो मुझे बेहद चोट पहुंची. सेट पर लगता ही नहीं था कि इतने बड़े कलाकार हैं. हर किसी से घुलमिल कर रहते थे.'