उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केस: सीबीआई कोर्ट में सेंगर की आज होगी पेशी, 9 आरोपी लखनऊ तलब

उन्नाव रेप कांड मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लिया है. कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली ले जाया गया है, जहां सोमवार आरोपी विधायक को सीबीआई कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

सीबीआई कोर्ट में सेंगर की आज होगी पेशी.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:56 AM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद सीबीआई उन्नाव रेप कांड मामले को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. जिसके बाद सीबीआई रायबरेली में हुए सड़क हादसे की भी जांच कर रही है, जिसमें पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा में जांच को पूरा करने के लिए सीबीआई ने कई टीमें बनाई थी, जो कि राजधानी लखनऊ के केजीएमयू, दुर्घटनास्थल रायबरेली और कुलदीप सिंह सिंगर के गांव माखी में लगातार जांच पड़ताल कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हरकत में आते हुए सीबीआई ने जहां पहले ही पीड़िता की कार दुर्घटना को लेकर 20 लोगों की टीम जांच के लिए बनाई थी, जिसके बाद सीबीआई ने उन्नाव रेप कांड की जांच को समय पर पूरा करने के लिए 40 विशेष अधिकारियों को जांच के लिए लगाया है.

सीबीआई कोर्ट में सेंगर की होगी पेशी.

सीबीआई कर रही है कार्रवाई

  • रविवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लिया है.
  • कुलदीप सिंह सिंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली ले जाया गया है, जहां सोमवार को सिंगर को सीबीआई कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
  • सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर के साथ आरोपी शशि सिंह के बेटे नवीन सिंह को हिरासत में लिया है.
  • सोमवार को जहां सीबीआई ने ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया तो वहीं लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा सहित कुलदीप सिंह सेंगर के सहयोगी के 17 ठिकानों पर छापेमारी की.
  • सीबीआई ने विधायक के घर की सघन तलाशी ली और सीसीटीवी कैमरे खंगाले.
  • कुलदीप के भाई मनोज सिंह के यहां भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की.
  • सीबीआई की टीम ने कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई मनोज के घर व्हाइट हाउस से कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.
  • छापेमारी के साथ ही सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर के साथ पीड़िता के चाचा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में अन्य सभी 9 आरोपियों को लखनऊ तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details