लखनऊ: तंबाकू के प्रयोग से होने वाली तमाम बीमारियों पर चर्चा के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ आदि मौजूद रहे, जिन्होंने तंबाकू से होने वाले तमाम बीमारियों पर अपने विचार रखें. कैंसर की सबसे बड़ी वजह तंबाकू भी बताई गई.
तंबाकू है कैंसर की सबसे बड़ी वजह, लखनऊ में वेंडर लाइसेंस लागू - तंबाकू सेमिनार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तंबाकू के प्रयोग से होने वाली बीमारियों पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ मौजूद रहे. वहीं वेंडर लाइसेंस लागू होने के मामले में लखनऊ भारत का पहला लखनऊ है. वेंडर लाइसेंस लागू होने से अब खुलेआम तंबाकू बिकना बंद हो जाएगी.
समय रहते चिकित्सीय सलाह लें
तंबाकू के सेवन से रोजाना करीब 22 हजार लोगों की जान जा रही है. इसीलिए जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. तंबाकू में 7 हजार तरह के रसायन तत्व पाए जाते हैं, जिसमें से 50 रसायनिक तत्व कैंसर के कारक है. तंबाकू से कैंसर, पेट, दिमाग, नपुंसकता ,ब्लड प्रेशर जैसी बहुत सी गंभीर बीमारियां हो जाती हैं. यदि समय रहते चिकित्सीय सलाह नहीं ली जाती तो यह सभी बीमारियां जानलेवा साबित होती हैं. इन्हीं सब बीमारियों को ध्यान में रखते हुए सेमिनार का आयोजन किया गया.
लखनऊ में वेंडर लाइसेंस लागू
- इस सेमिनार में केजीएमयू के रेस्पिरेटरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक डॉ. ज्ञान प्रकाश मौजूद रहे.
- सेमिनार में तंबाकू वेंडर लाइसेंस के विषय पर भी चर्चा की गई.
- डॉक्टरों ने कहा कि यदि यह वेंडर लाइसेंस लागू हो जाता है तो तंबाकू खुलेआम बिकना बंद हो जाएगी.
- लखनऊ तंबाकू वेंडर लाइसेंस लागू करने के क्षेत्र में भारत का पहला शहर है. .
- चिकित्सकों ने कहा कि इस व्यवस्था को अन्य शहरों में भी लागू किया जाना चाहिए.