लखनऊ:प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा पर केंद्रित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे. यहां उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ और खुशहाल भारत के लिए सरकार हर कदम उठाने के लिए तैयार है. इस सेमिनार की जो भी सिफारिशें सरकार को मिलेंगी, उन्हें लागू करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिजिकल एजुकेशन फिटनेस एंड स्पोर्ट्स साइंस एसोसिएशन के सेमिनार का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है. सेमिनार का शुभारंभ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया.
पद्मश्री प्रोफेसर वीके शुक्ला को किया गया सम्मानित
इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से विभिन्न हस्तियों को सम्मानित भी किया गया. लखनऊ यूनिवर्सिटी के पद्मश्री प्रोफेसर वीके शुक्ला को विशेष सम्मान दिया गया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है. लोगों का शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए व्यायाम योग और अन्य उपाय अपनाए जा रहे हैं.