लखनऊ : जीवनशैली में तेजी से बदलाव आ रहा है, जो हमें बीमारियों की ओर ढकेल रहा है. चिंतायें सता रही हैं. इससे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां घेर रही हैं. डायबिटीज मरीजों में आंखों की बीमारी (डायबटिक रेटिनोपैथी) का खतरा बढ़ जाता है. प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायबिटीज मरीजों की आंखों की जांच होगी. यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने दी.
केजीएमयू के बाउन हाल में डायबिटीज रेटिनोपैथी पर सेमिनार हुआ. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आंखों की जांच की सुविधा पुख्ता कराई जाए. इनमें आने वाले सभी डायबिटीज रोगियों की आंखों की जांच जरूर कराई जाए. जिन सेंटरों में जांच की सुविधा नहीं है, उनमें जांच की सुविधा बढ़ाई जाएगी.