लखनऊः लखनऊ बीमा संस्थान ने शुक्रवार को 'सड़क सुरक्षा और बीमा विषय पर संगीत नाटक एकेडमी के वाल्मीकि सभागार, गोमतीनगर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि यूपी के राज्यमंत्री रघुराज सिंह रहे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर विभूति राय और प्रणय कुमार मौजूद रहे.
लापरवाही के कारण बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाएंः रघुराज सिंह
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 'सड़क सुरक्षा और बीमा' विषय पर लखनऊ बीमा संस्थान की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें राज्यमंत्री रघुराज सिंह मुख्य अतिथि रहे.
कार्यक्रम में राजीव कोहली उप महाप्रबन्धक, न्यू इण्डिया इंश्योरेंश, अमित श्रीवास्तव नेशनल इंश्योरेंस एवं बीमा उद्योग से जुड़े अनेक व्यक्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम के शुरुआत में संस्थान के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि यह संगोष्ठी बीमा उद्योग, सरकारी संस्थानों और एनजीओ के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से जोखिम कम करने का एक प्रयास है. सड़क परिवहन ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है लेकिन साथ ही कई जोखिमों को भी लाया है. इसलिए जनमानस में जागरूकता लाने के लिए इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि रघुराज सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण वाहनों की स्थिति, ड्राइविंग कौशल, सड़क की स्थिति, अतिक्रमण, सड़क निर्माण, इंजीनियरिंग आदि हैं. इससे बचने के लिए व्यवहारिक ज्ञान आवश्यक है. अधिकतर देखा गया है कि लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. जैसे वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, सीट बेल्ट न लगाना, हेल्मेट का सर पर न होना, वाहनों की समय-समय पर फिटनेस की जांच, अत्याधिक स्पीड और जगह जगह स्पीड ब्रेकर का निर्माण आदि.
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विभूति राय ने कहा कि आज सड़क दुर्घटना के कारण लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं. जीवनभर के लिए अपाहिज हो रहे हैं. एक व्यक्ति की लापरवाही से परिवार के परिवार बरबाद हो जाते हैं. जैसे-जैसे विकास हो रहा है, वैसे-वैसे विनाश भी हो रहा है. पीड़ित परिवार की मदद के बीमा एक साधन है. इसमें कम से कम राशि से अधिकतम मदद उपलब्ध हो जाती है. साथ ही कानूनी मदद भी मदद मिल जाती है. इसीलिए वाहन बीमा को सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है.
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के सचिव यूपी सिंह ने डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थियों सहित उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद किया. सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाकर आम आदमी को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया.