उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow University : बीए पांचवे सेमेस्टर में दोहराए गए सवाल, प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी - Irregularities in semester examinations

लखनऊ विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी मिलने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. बीते शुक्रवार को आर्ट्स कॉलेज में एमएफए द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र के सवाल प्रथम वर्ष में आने के बाद सोमवार को बीए पांचवे सेमेस्टर में गड़बड़ी सामने आई है. इस पर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 2:21 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों की गलतियों की समस्या खत्म नहीं हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रश्न पत्र निर्माण में लगातार खामियां होने से छात्र परेशान हैं. सोमवार को हुई पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इससे पहले बीते शुक्रवार को आर्ट्स कॉलेज में एमएफए द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र में जो सवाल पूछे थे, वहीं सवाल अलगे दिन हुए शनिवार को सुबह पहली पाली में होने वाले एमएफए प्रथम वर्ष वाले छात्रों से भी पूछ लिया था. जिसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. विवाद बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा 6 अप्रैल को दोबारा से आयोजित कराने की घोषणा की थी.

Lucknow University : बीए पांचवे सेमेस्टर में दोहराए गए सवाल, प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी
Lucknow University : बीए पांचवे सेमेस्टर में दोहराए गए सवाल, प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी

बीए पांचवे सेमेस्टर में इंडस्ट्रियल इकोनाॅमिक का छठा और नवा सवाल समान : सोमवार को आयोजित हुई बीए पांचवें सेमेस्टर इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स पेपर में एक ही सवाल दो बार पूछ लिया गया. छात्रों का आरोप है कि एक ही सवाल दो बार आया. इसके अलावा पांचवे सेमेस्टर के दूसरे प्रश्न पत्र में टेबल नहीं बनाया गया है. ऐसे में सवालों को हल करने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयार प्रश्न पत्रों को मॉडरेशन कमेटी द्वारा पास ना जाने के कारण यह समस्याएं सामने आ रही हैं.

Lucknow University : बीए पांचवे सेमेस्टर में दोहराए गए सवाल, प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी
Lucknow University : बीए पांचवे सेमेस्टर में दोहराए गए सवाल, प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी
ज्ञात हो कि इससे पहले 24 मार्च को भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी. विश्वविद्यालय में कला महाविद्यालय के बीवीए 2022-2023 वर्ष के विद्यार्थियों की इतिहास कला के विषय की परीक्षा होनी थी. जिसमें उनसे 12वीं से लेकर 16 शताब्दी तक के कला इतिहास संबंधित सवाल पूछे गए थे. प्राचार्य रतन कुमार द्वारा रखे गए नए अतिथि विशेषज्ञ जयदीप ने केवल 2 प्रश्नों को छोड़कर बाकी 8 सवाल सिलेबस के बाहर से पूछ लिया था. इसके अलावा इंडोर मुस्लिम वास्तुकला से एक भी पोस्ट नहीं पूछा गया था. जिसके वह विशेषज्ञ थे. कला महाविद्यालय की परीक्षा में कला इतिहास का जो पेपर 23 मार्च को हुआ था. जिसमें टेक्सटाइल विभाग में पूछा गया पूरे सवाल को 24 मार्च को चित्रकला एवं मूर्तिकला में हूबहू पूछ लिया गया था.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : प्रतिबंध के बावजूद राजधानी के मेट्रो रूट्स पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ई रिक्शा

ABOUT THE AUTHOR

...view details