उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AKTU: 7 जनवरी से पुराने पैटर्न पर होगी सम सेमेस्टर व कैरीओवर परीक्षाएं - लखनऊ समाचार

कोरोना महामारी के चलते लखनऊ के एकेटीयू में सेमेस्टर छात्रों की परीक्षाएं और कैरीओवर छात्रों की परीक्षाएं 7 जनवरी से शुरू होंगी. इन छात्रों की परीक्षाओं के लिए कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.

एकेटीयू में सेमेस्टर छात्रों की परीक्षाएं
एकेटीयू में सेमेस्टर छात्रों की परीक्षाएं

By

Published : Dec 17, 2020, 3:02 AM IST

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 अंतिम वर्ष सम सेमेस्टर छात्रों की परीक्षाएं और कैरीओवर छात्रों की परीक्षाएं 7 जनवरी से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं में 27 हजार के करीब स्टूडेंट परीक्षा देंगे. विवि प्रशासन ने परीक्षाएं मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन प्रणाली से ना कराकर पुराने पैटर्न लिखित तौर पर कराए जाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने दी.

एकेटीयू में कोरोना के चलते कुछ स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया था और उनकी कैरीओवर की परीक्षाएं जून में होनी थी. अब उनकी परीक्षाएं भी 7 जनवरी से शुरू होंगी. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि इन छात्रों की परीक्षाओं के लिए कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. यह परीक्षाएं 7 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगी. अगर किसी स्टूडेंट की एक ही दिन में दो परीक्षाएं पढ़ रही हो या फिर किसी स्टूडेंट का विषय परीक्षा कार्यक्रम में नहीं दिख रहा है तो वह अपनी परेशानी dcoea@gmail.com वेबसाइट पर मेल कर सकता हैं.

पुराने पैटर्न लिखित तौर पर होगी परीक्षाएं
प्रोफेसर राजीव कुमार के मुताबिक इस बार परीक्षाएं मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन प्रणाली से ना कराकर पुराने पैटर्न पर लिखित तौर पर कराए जाने का विवि की ओर से निर्णय लिया गया है. इनके अलावा विषम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षा की तैयारियां भी चल रही है. विवि की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह से परीक्षाएं शुरू कराए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details