उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉपिंग मॉल में शराब बेचने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंगलवार को मिल सकती है मंजूरी - उत्तर प्रदेश सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शॉपिंग मॉल में शराब बेचने की व्यवस्था को कैबिनेट के माध्यम से मंजूरी देने का फैसला लिया है. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति के तहत शॉपिंग मॉल और सुपरमार्केट्स में शराब बेचने की मंजूरी मिल सकती है.

etv bharat
शॉपिंग मॉल में शराब बेचने का प्रस्ताव.

By

Published : Jan 21, 2020, 4:10 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार शॉपिंग मॉल्स में शराब बेचने की व्यवस्था को कैबिनेट के माध्यम से मंजूरी देने का फैसला किया है. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति के तहत शॉपिंग मॉल और सुपरमार्केट्स में शराब बेचने की मंजूरी मिल सकती है.

शॉपिंग मॉल में शराब बेचने के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है.


उत्तर प्रदेश सरकार यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लेने जा रही है, जो लोग शराब खरीदने के लिए ठेके पर जाना पसंद नहीं करते या फिर समाज की ऐसी कुछ महिलाएं भी है, जो शराब पीती है लेकिन ठेके पर जाकर खरीदना पसंद नहीं करतीं. ऐसे लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शॉपिंग मॉल्स में रोजमर्रा की जरूरतों के सामान खरीदने के साथ ही शराब की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने का मन बनाया है.

अब इसके लिए बकायदा कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी देने की तैयारी हो गई है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में आबकारी विभाग की तरफ से आबकारी नीति को मंजूरी मिल सकती है और उसके अंतर्गत शॉपिंग मॉल्स में शराब की बिक्री को मंजूरी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: मंत्रियों और अफसरों के बीच चल रही खींचतान आई सामने, सीएम योगी नाराज


आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री का कहना है कि शॉपिंग मॉल में शराब बेचने का प्रस्ताव आबकारी नीति के तहत लाया जा रहा है. इससे राजस्व बढ़ाने में सहायता मिलेगी और उन लोगों को आसानी होगी जो ठेके पर जाकर शराब नहीं खरीदते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details