लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार शॉपिंग मॉल्स में शराब बेचने की व्यवस्था को कैबिनेट के माध्यम से मंजूरी देने का फैसला किया है. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति के तहत शॉपिंग मॉल और सुपरमार्केट्स में शराब बेचने की मंजूरी मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश सरकार यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लेने जा रही है, जो लोग शराब खरीदने के लिए ठेके पर जाना पसंद नहीं करते या फिर समाज की ऐसी कुछ महिलाएं भी है, जो शराब पीती है लेकिन ठेके पर जाकर खरीदना पसंद नहीं करतीं. ऐसे लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शॉपिंग मॉल्स में रोजमर्रा की जरूरतों के सामान खरीदने के साथ ही शराब की बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने का मन बनाया है.