उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सामुदायिक शौचालय को संचालित करेंगी महिलाएं, MLA ने सौंपी चाभी

लखनऊ के मलिहाबाद विकास खण्ड स्थित ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द में तैयार किए गए सामुदायिक शौचालय की चाभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंप दी गई. विधायक जय देवी कौशल ने कहा कि शौचालय के रखरखाव के लिए महिलाओं को मानदेय दिया जाएगा.

सामुदायिक शौचालय को संचालित करेंगी महिलाएं.
सामुदायिक शौचालय को संचालित करेंगी महिलाएं.

By

Published : Feb 18, 2021, 8:26 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद विकास खण्ड को ओडीएफ घोषित किए जाने के बाद अब ग्राम पंचायतों में अलग से शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द में बन कर तैयार सामुदायिक शौचालय की चाभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी. विधायक ने कहा शौचालय के संचालन और रखरखाव के लिए महिलाओं को मानदेय दिया जाएगा.

सामुदायिक शौचालय को संचालित करेंगी महिलाएं.

महिलाओं के सुपुर्द किए गए शौचालय
ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए शासन ने घर-घर शौचालयों का निर्माण कराया गया है. इसके बाद भी गांव को खुले में शौच मुक्त बनाए रखने की पहल ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाई है. कस्बों और गांव में आने वाले आगंतुकों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. ऐसे में शासन ने गांव में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर जोर दिया है.

खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने बताया क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जन शौचालयों का निर्माण किया गया है. कसमंडी खुर्द गांव में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं सामुदायिक शौचालय की देखरेख और साफ-सफाई का कार्य करेंगी. इसके लिए उन्हें निश्चित मानदेय दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details