लखनऊः एनसीसी ग्रुप की टीम का एनसीसी राज्य निदेशालय (NCC State Directorate) के लिए चयन हो गया है. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप मुख्यालय लखनऊ की ओर से 26 और 27 जुलाई को लखनऊ एनसीसी ग्रुप की डांस टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी. ये कार्यक्रम 19 यूपी गर्ल्स बटालियन लखनऊ में आयोजित किया गया था.
उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी के 50 से अधिक स्कूल-कॉलेजों के करीब 5 सौ एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया. इस चयन में कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के दिशा-निर्देश में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में चयन समिति ने कैडेटों का चयन किया. इस चयन प्रक्रिया में कुल 62 कैडेटों का चयन विभिन्न गतिविधियों के लिए हुआ है. जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, लोक नृत्य, सोलो सांग, ग्रुप सांग, वाद्य यंत्र वादन, नाट्य मंचन एवं एंकरिंग शामिल है.