उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: परीक्षा में हुए पास फिरभी नहीं मिला नियुक्ति पत्र, किया हंगामा - उत्तर प्रदेश खबर

प्रवक्ता पदों पर 7 माह बाद भी प्रवक्ता पदों पर तैनाती न मिलने से अभ्यर्थियों में काफी रोष है. नाराज अभ्यार्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपने पहुंचे.

etvbharat
प्रदर्शन करते अभ्यर्थी

By

Published : Oct 13, 2020, 7:44 PM IST

लखनऊ:माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति न होने से परेशान चयनित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. मंगलवार को 7 माह बाद भी तैनाती न मिलने से नाराज अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपने पहुंचे. उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण 2015 में ही पूरा हो गया था, लेकिन इसके बावजूद नियुक्ति नहीं दी जा रही है.

प्रदर्शन करते अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2014-15 में कई विषयों की भर्तियां निकाली थीं. फरवरी 2020 में चयन प्रक्रिया का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद भी चयनितों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके हैं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय परिसर में पहुंचकर नियुक्ति पत्र की मांग उठाई और मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया.


2015 को विभिन्न विषयों में निकाली रिक्तियां
ज्ञापन देने वाले अभ्यर्थी अंकुश अग्रवाल, अनिल कुमार, बृजेश कुमार प्रजापति, सुजीत कुमार यादव, मनीष कुमार ने बताया कि लोक सेवा आयोग की ओर से 17 मार्च 2015 को शिक्षा विभाग में प्रवक्ता वर्ग में विभिन्न विषयों में रिक्तियां निकाली गई थी, जिसकी परीक्षा सितंबर 2015 में हुई थी. करीब साढे़ चार साल बाद आयोग ने इंटरव्यू कराया. इसके बाद फरवरी 2020 में चयन प्रक्रिया का अंतिम परिणाम आयोग की ओर से घोषित किया गया.



चयनित अभ्यर्थियों को नहीं मिल सका नियुक्ति पत्र
उन्होंने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया लगभग एक माह में पूरी कर ली जाती है, लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है. कई बार इस बारे में निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग को ज्ञापन भी दिया जा चुका है, लेकिन हर बार चार से पांच दिन में नियुक्ति होने का आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया जा सका है. चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि नियुक्ति पत्र न मिलने से सभी अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं. प्रदेश सरकार जीआईसी प्रवक्ता भर्ती प्रक्रिया के मामले का संज्ञान लेकर तत्काल नियुक्ति पत्र दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details