लखनऊः राजधानी की सड़कों पर गंदगी और अतिक्रमण देख नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त प्रज्ञा सिंह भड़क गईं. उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. दरअसल वे इंदिरा नगर इलाकों में सड़को के साफ-सफाई का जायजा लेने निकली थीं. इस दौरान आधी अधूरी सड़कें, अतिक्रमण और कुव्यवस्थाएं देख भड़क गईं.
रविवार के दिन इंदिरा नगर आवासीय मां समिति की तमाम शिकायतों के बाद सहायक नगर आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने इलाके का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान इंदिरा नगर के सेक्टर 11 और सेक्टर 14 के चौराहों और आसपास के इलाकों में आधी-अधूरी जर्जर सड़कों को देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने देखा कि दीनदयाल पुरम कॉलोनी, तकरोही बाजार, किशोरी लाल चौराहा, शिवाजी पुरम और रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के आसपास की सड़कें जर्जर हालत में हैं. इलाके की साफ सफाई दुरुस्त नहीं है. पानी के लीकेज हैं और अंडरग्राउंड पाइप लाइन डालने के बाद भी सड़कों को पूरी तरह से बनाया नहीं गया है.