लखनऊ:लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले केशव नगर इलाके के सोपान एनक्लेव अपार्टमेंट के ब्लॉक ई के फ्लैट संख्या 206 में रहने वाले एक शख्स ने अपने सिर में गोली मार ली. घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी शख्स को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. साथ ही बताया गया कि जख्मी शख्स का नाम पालाथ चंद्र बनर्जी है, जो सिक्योरिटी सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है और उसकी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद के सिर में गोली मार ली.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के डालीगंज श्रीनाथ अपार्टमेंट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का काम करने वाले पालाथ चंद्र बनर्जी (35) ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि जख्मी सिक्योरिटी सुपरवाइजर पालाथ चंद्र बनर्जी मूल रूप से इलाहाबाद के बेनीगंज के निवासी हैं, जो लखनऊ के मड़ियाव अंतर्गत स्थित सोपान एनक्लेव अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे.