लखनऊ: गुरुवार 20 अगस्त से ही यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. कानून-व्यवस्था के सवाल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं व विधायकों ने विधानसभा पर प्रदर्शन किया था. सत्र के दूसरे दिन भी प्रदर्शन होने के डर से विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सपा के प्रदर्शन के बाद बढ़ाई गई यूपी विधानसभा की सुरक्षा
यूपी विधानसभा परिसर में गुरुवार को हुए प्रदर्शन के बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
सुरक्षा बल के जवानों ने विधान भवन को चारों तरफ से घेर लिया है और पुलिस के जवान मुस्तैद हैं. कांग्रेस पार्टी भी आज विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना देने वाली थी, लेकिन वरिष्ठ विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के उपरांत कांग्रेस पार्टी ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. सभी राजनीतिक दलों ने विधायक जन्मेजय सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस तरह से धरना व अन्य किसी भी कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है. बता दें कि शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.