उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 15 अगस्त को लेकर चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर बढ़ाई गई सुरक्षा - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. 15 अगस्त को एयरपोर्ट पर लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

By

Published : Aug 14, 2019, 8:15 AM IST

लखनऊ:चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट पर आने वाली सभी गाड़ियों की नाकेबंदी कर सघन तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा डॉग स्क्वायड टीम भी आने वाले यात्रियों के लगेज की तलाशी ले रही है. एयरपोर्ट पर सीआईएसफ के अलावा प्रदेश की अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा में एयरपोर्ट प्रशासन का सहयोग कर रही हैं.

जानकारी देते एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर.

एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर ने दी जानकारी-

  • एयरपोर्ट परिसर पर सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
  • 15 अगस्त के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई जा रही है.
  • कमांडो की एक टीम एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है.
  • केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा प्रदेश की सभी सुरक्षा एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं.
  • एयरपोर्ट परिसर तक आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है.

पढ़ें-लखनऊ: KGMU में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, मरीज हुए परेशान

सुरक्षा के लिहाज से विजिटर टिकटों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. वहीं इंट्री टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई है. इसके साथ ही एयरपोर्ट के सामने बनी पार्किंग में किसी भी वाहन को ज्यादा समय खड़ा करने पर रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details