हाई अलर्ट पर राजधानी, एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा - इजरायली दूतावास के बाहर हमला
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट को आतंकवादी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है.
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
लखनऊः शुक्रवार को दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के बाद भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गईं हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश अयोध्या सहित कई अन्य जिलों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. राजधानी लखनऊ के रेलवे एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.