उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नई दिल्ली: टर्मिनल 3 के इस स्थान पर मिला था लावारिस बैग, बढ़ाई गई सुरक्षा - delhi latest news

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर लावारिस बैग मिलने के बाद से एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा हुआ है. यहां पर पुलिस चौकसी को बढ़ा दी गई और सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

टर्मिनल 3 के इस स्थान पर मिला था लावारिस बैग.

By

Published : Nov 1, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर रात करीब 1 बजे मिले लावारिस बैग के बाद एयरपोर्ट पर पूरी तरीके से हड़कंप मचा हुआ है. यहां पर पुलिस चौकसी को बढ़ा दिया गया है. साथ ही पूरे इंतजाम पर किए गए हैं. बता दें कि एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने के बाद सुरक्षा-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.


इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के गेट नंबर 2 के पास बने पिलर नंबर 4 के नीचे सेटिंग चेयर है, जहां पर लावारिस बैग बरामद हुआ है. इस लावारिस बैग के बाद टर्मिनल 3 और उसके आसपास के एरिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अभी तक बैग में मिले आरडीएक्स के संकेत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल यहां पर जिस स्थान पर बैग बरामद हुआ था, उसको पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. दोनों ओर से बेरिकेड्स लगाए गए हैं.

Last Updated : Nov 1, 2019, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details