उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त और रक्षाबंधन को लेकर सूबे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चलाए गए चेकिंग अभियान - स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश की पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस हर जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है.

त्योहारों को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान.

By

Published : Aug 13, 2019, 11:17 PM IST

लखनऊ: इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन पड़ रहा है. इस वजह से राजधानी समेत प्रदेश की पुलिस हाई अलर्ट पर है. जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाके में डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही है. राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और रक्षाबंधन को धूमधाम और सकुशलता से मनाया जा सके, इसके लिए पुलिस ने खासी तैयारियां की हैं.

त्योहारों के मद्देनजर की गई चेकिंग.
त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम-राजधानी के हजरतगंज में स्थित सहारा मॉल में डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाए इसके लिए शहर भर में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. मॉल, पार्किंग, होटल, हॉस्पिटल आदि जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
भीड़-भाड़ जगहों पर डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस ने की चेकिंग.

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर पुलिस ने चलाई चेकिंग अभियान-
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया. साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाकर बैग, लगेज के साथ-साथ ट्रेन की एक-एक बोगियों की चेकिंग की. डॉग स्क्वायड के चेकिंग अभियान चलाया गया.

त्योहारों के मद्देनजर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

हरदोई में पुलिस ने चलाई सघन चेकिंग अभियान-
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन धूमधाम से मनाने के लिए पुलिस विभाग ने खासी तैयारियां की हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे बाजार, रोडवेज बस अड्डा, प्राइवेट बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हर संदेहास्पद चीज पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को लोगों की मदद और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर तैयार का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details