उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब CRPF के जवान भी होंगे तैनात - आज की ताजा खबर

etv bharat
सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Apr 7, 2022, 10:46 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 6:11 PM IST

10:34 April 07

सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा

सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीएम की सुरक्षा में अब CRPF के जवान भी तैनात होंगे. जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीआरपीएफ के 2 प्लाटून तैनात किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास पर सीआरपीएफ सुरक्षा तैनात कर दी गई है. इससे पहले पीएसी और जिला पुलिस सीएम आवास की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी. 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास में CRPF के 2 प्लाटून की तैनाती की गई है.

बीते 3 अप्रैल की शाम गोरखनाथ मंदिर में अहमद मुर्तजा अब्बासी के हमले के बाद से ही राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. अब लखनऊ में भी योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी एजेंसी अलर्ट पर है. यही वजह है योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सीएम आवास में कुल 72 सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए है.

यह भी पढ़ें:प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

दरअसल, अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल की शाम गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिण गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. हमले में दोनों जवान घायल हो गए थे. इसके बाद हमलावर मुर्तुजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. घटना की जांच कर रही ATS को हमले से जुड़े कई चौकाने वाले सबूत मिले हैं. हमलावर मुर्तजा जिहादी वीडियो देखता था. यही नहीं वो सीरिया में आईएस के साथ पैसों का लेन-देन भी कर रहा था. फिलहाल, यूपी एटीएस मुर्तजा को रिमांड में लेकर लखनऊ में पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 7, 2022, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details