लखनऊ: प्रदेश में एमएलसी का चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. लखनऊ के 25 थाना क्षेत्रों में 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 4 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर 162 बूथ बनाएं गए हैं. वहीं पूरे चुनाव क्षेत्र को 30 सेक्टर और 9 जोन में बांटा गया है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है. वहीं 10 सेक्शन पीएसी भी लगाई गई है.
विधान परिषद चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. 30 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.
विधान परिषद चुनाव के लिए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध - यूपी एमएलसी चुनाव 2020
उत्तर प्रदेश में एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध की गई. राजधानी लखनऊ में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.
लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध.
ऐसा होगा सुरक्षा व्यवस्था का खाका
राजधानी लखनऊ में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंध की गई है. स्नातक शिक्षक चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ में 57 इंस्पेक्टर, 171 एसआई ,430 हेड कांस्टेबल ,408 कांस्टेबल ,141 महिला पुलिसकर्मी ,वहीं 318 होमगार्ड की तैनाती की गई है. वहीं 10 सेक्शन पीएसी भी लगाई गई है.