उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, पुलिस प्रशासन ने खाली कराया कांग्रेस कार्यालय - यूपी में प्रियंका

इसके बाद सभी लोग प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का रुख कर रहे हैं. जहां पार्टी कार्यालय पर प्रियंका गांधी का स्वागत होगा.पुलिस प्रशासन ने खाली कराया कांग्रेस कार्यालय

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, पुलिस प्रशासन ने खाली कराया कांग्रेस कार्यालय

By

Published : Feb 11, 2019, 1:46 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का आज लखनऊ दौरा है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यालय पर सुबह से कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के नाम के जयकारे लगा रहे हैं. कांग्रेस कार्यालय पर प्रियंका को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र के चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं से 12 से 14 फरवरी तक प्रदेश कार्यालय में मुलाकात करेंगे. कांग्रेस के विजय का रास्ता बनाने की नीति बनाएंगे. इस दौरे को लेकर कांग्रेस मुख्यालय को भी ज़ोरदार ढंग से सजाया जा गया है.


इसी बीच प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण को खाली करवाया है.एसपीजी व पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए प्रियंका गांधी के कार्यालय पहुंचने से पहले पूरे प्रांगण को खाली करवा लिया है.पुलिस प्रशासन का कहना है सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के बाद कार्यालय के अंदर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को आने की अनुमति दी जाएगी. फिलहाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम अपनी कार्यवाही कर रहे हैं जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, पुलिस प्रशासन ने खाली कराया कांग्रेस कार्यालय


कार्यकर्ताओं को बाहर निकालने में करनी पड़ी मशक्कत

कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कांग्रेस कार्यालय प्रांगण से बाहर निकालने में पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी. शुरुआत में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने प्रांगण से निकलने से मना कर दिया. लेकिन जब कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रियंका गांधी, राहुल गांधी की सुरक्षा की बात करते हुए समझाया तो सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक बाहर चले गए.

गांधी परिवार को मिली है एसपीजी सुरक्षा

गांधी परिवार को खास सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं. इसी के चलते कांग्रेस कार्यालय पर भी एसपीजी व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details