लखनऊ:15 अगस्त और रक्षाबंधन को देखते हुए राजधानी में अभी से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होने लगा है. वहीं बात करें विधान भवन में झंडारोहण की तो वहां भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक 15 अगस्त के दिन पूरे राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया है, यदि किसी भी तरह की लापरवाही सुरक्षा व्यवस्था में की जाती है तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
- 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झंडारोहण करने आएगे.
- इसको लेकर तीन एसपी 10 सीओ एसएचओ के साथ 300 अधिक पुलिस बल को तैनात कर दिये गए है.
- विधान भवन के इर्द-गिर्द पुलिस गश्त करती रहेगी साथ ही सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहे हैं