लखनऊ: पशुपालन विभाग में फरार चल रहे पुलिस विभाग के डीआईजी अरविंद सेन और अमित मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में 82 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अर्जी दी है. पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर डीआईजी अरविंद सेन लंबे समय से फरार चल रहे हैं. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. लेकिन डीआईजी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसके कारण बुधवार को उनकी संपत्ति की कुर्की के लिए कोर्ट में धारा 82 के तहत अर्जी दी गई है.
आईजी अरविंद सेन पर पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर इंदौर के व्यापारी मनजीत भाटिया से 9 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. लंबे समय से फरार चल रहे अरविंद के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है. वहीं पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है.
फरार डीआईजी अरविंद सेन की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में अर्जी
लंबे समय से फरार चल रहे डीआईजी अरविंद सेन के खिलाफ कोर्ट में धारा 82 की अर्जी दाखिल की गई है. पुलिस ने उनपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है.
फरार होने के कारण कोर्ट से उन्हें भगोड़ा घोषित करने और उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए बुधवार को पुलिस ने धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अर्जी दाखिल की है. वहीं उनके साथ अमित मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए भी कई बार छापेमारी की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित करने का आदेश जारी किया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में निलंबित सिपाही दिलबहार सिंह यादव की आवाज का नमूना लेकर मिलान करने की मांग करने की अर्जी भी दी गई है.