उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होंगी शुरू, जारी हुआ आदेश - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से यह आदेश जारी किया गया.

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होगीं शुरू
कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस होगीं शुरू

By

Published : May 20, 2021, 7:57 PM IST

Updated : May 20, 2021, 8:21 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से यह आदेश जारी किया गया. सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए यह व्यवस्था की गई है. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी.

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्रदेश भर के सभी सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल आगामी 30 जून तक बंद रहेंगे. यहां कक्षा 1 से 8 तक के संचालित विद्यालयों में पठन-पाठन की गतिविधिया ई-पाठशाला के माध्यम से संचालित रहेंगी.

यह दिशानिर्देश किए गए हैं जारी

  • कक्षा 1 से 8 तक के मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन की अनुमति प्रदान की जाती है.
  • बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कक्षा 1 से 8 तक के संचालित विद्यालयों में पठन -पाठन की गतिविधिया ई-पाठशाला के माध्यम से संचालित होंगी.
  • विद्यालय कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत दिनांक 30.06.2021 तक बन्द रहेंगे.
  • जिला प्रशासन/सक्षम प्राधिकारी द्वारा परिषदीय शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों को दिए जाने वाले प्रशासकीय कार्य/दायित्वों के लिए यथावश्यक उनकी तैनाती का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा.
Last Updated : May 20, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details