उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: आधे से भी कम कर्मचारी पहुंचे सचिवालय - लखनऊ लॉकडाउन

लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश सचिवालय में बहुत कम संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे.

up secretariat closed due to corona
यूपी सचिवालय में पहुंचे एक तिहाई कर्मचारी

By

Published : Mar 23, 2020, 10:02 PM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ समेत 17 जिलों को लॉकडाउन किया है. उत्तर प्रदेश सचिवालय में भी सोमवार को बहुत कम कर्मचारी उपस्थित रहे. वहीं सचिवालय के ज्यादातर प्रवेश द्वारों पर ताला लगा दिया गया है. केवल एक या दो प्रवेशद्वार ही कर्मचारियों के लिए खोले गए हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के सचिवालय का ईटीवी भारत ने जायजा लिया तो विधान भवन के अधिकांश प्रवेश द्वार बंद मिले. केवल दो प्रवेश द्वार से सचिवालय कर्मचारियों को आने जाने की अनुमति दी गई है. इसी तरह बापू भवन और लाल बहादुर शास्त्री भवनों में भी लोगों के आने-जाने पर रोक दिखाई दी.


इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: दक्षिण अफ्रीका से गुपचुप शहर लौटा दंपत्ति, पुलिस ने कराया क्वॉरेंटाइन

सुरक्षा में तैनात अधिकारियों का कहना है कि सचिवालय में तैनात कर्मी बहुत कम पहुंचे. उनकी वजह से सरकार ने केवल आवश्यक सेवाओं को जारी रखने का फैसला किया है. उन्होंने आगे बताया कि सचिवालय के केवल उन कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है जो अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभाग में हैं या फिर संबंधित विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details