लखनऊ: राजधानी स्थित सचिवालय में तेजी से कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ रहे हैं. सचिवालय के खाद्य विभाग में एक दर्जन से अधिक कार्मिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते शुक्रवार को सभी अनुभाग बंद कर दिए गए हैं.
कार्यालय प्रभारी बताएं ऐसे लोगों के नाम
खाद्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हो रही वृद्धि के मद्देनजर शुक्रवार को सभी अनुभाग बंद रखने का निर्णय लिया है. आदेश में कहा गया है कि सभी अनुभाग अधिकारी अपने-अपने अनुभाग के कार्मिकों की रिपोर्ट प्राप्त कर साझा करें और उनके मोबाइल नंबर भी बताएं, ताकि जरूरी कदम उठाए जा सकें.
सचिवालय में पैर पसार रहा कोरोना, बंद किए गए अनुभाग - lucknow secretariat closed
लखनऊ सचिवालय के खाद्य विभाग में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके मद्देनजर शुक्रवार को सभी अनुभाग बंद रखने का निर्णय लिया गया है. विशेष सचिव ने आदेश में कहा है कि सभी अनुभाग के अधिकारी अपने-अपने अनुभाग के कार्मिकों की रिपोर्ट करें और, ताकि जरूरी कदम उठाए जा सकें.
इसे भी पढे़ं-लखनऊ : नगर विकास आयुक्त की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
खांसी बुखार से पीड़ित कर्मचारियों का कार्यालय आना प्रतिबंधित
विभागीय सूत्रों का कहना है कि विशेष सचिव की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया था कि जो कर्मचारी या अधिकारी बुखार, खांसी, छींक या फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं. ऐसे लक्षण दिखाई देने पर वो कार्यालय न आएं. फिर भी निर्देश को अनदेखा कर कुछ कार्मिक कार्यालय में उपस्थित होते हैं. परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आदेश दिया गया है कि जब तक सभी पूरी तरह से स्वस्थ्य न हो जाएं तब कार्यालय में उपस्थित न हों. विशेष सचिव ने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्दश दिए हैं.