लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ की कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया गया है. निर्वाचन के लिए नामांकन सात मार्च और मतदान नौ मार्च को किया जाएगा. निर्वाचन कार्यक्रम क्वीन्स इण्टर कॉलेज और लालबाग लखनऊ में सम्पन्न होंगे.
यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव कार्यक्रम घोषित, नौ को होगा मतदान - लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव
यूपी के लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. जिसका नामांकन सात मार्च को होगा. वहीं रिजल्ट नौ मार्च को जारी किया जाएगा.
सुबह 10 बजे से शुरू होगा मतदान
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरुण कुमार अवस्थी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी राकेश तिवारी द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पांच मार्च, 2021 को दोपहर दो बजे क्वींस इंटर कॉलेज, लालबाग, लखनऊ में अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जिसका मतदान नौ मार्च को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना और उसके पश्चात परिणामों की घोषणा की जाएगी.
इन पदों के लिए होगा मतदान
कार्यकारिणी के 31 पदों के होने वाले निर्वाचन में अध्यक्ष एक पद, उपाध्यक्ष छह पद (जिसमें एक महिला अवश्य), जिला मंत्री एक पद, संयुक्त मंत्री छह पद (जिसमें एक महिला अवश्य), कोषाध्यक्ष एक पद, आय-व्यय निरीक्षक एक पद के साथ ही सदस्य कार्यकारिणी के 15 पद सम्मिलित होंगे.