लखनऊ:राजधानी के फैजुल्लागंज गाजीपुर बलराम में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय राम भरोसे करीब 2 सालों से चल रहा है. यहां पठन-पाठन की क्रिया केवल एक शिक्षक द्वारा ही कराई जा रही है. वहीं छात्रों की बात करें तो इस स्कूल में बच्चे और बच्चियां मिलाकर 152 छात्र हैं, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ बच्चों के शिक्षण के लिए जरूरत के हिसाब से टीचर उपलब्ध नहीं है.
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम दावे कर रही है. वहीं, दावे जिम्मेदार अधिकारियों के चलते जमीनी स्तर पर फेल नजर होते दिखाई दे रहा है.
ताजा मामला राजधानी के फैजुल्लागंज के गाजीपुर में स्थित सरकारी स्कूल के हालात ऐसा हैं, कि पूरे स्कूल का संचालन एक संविदा अध्यापक द्वारा करीब 2 वर्षों से किया जा रहा है. अध्यापक करीब 152 विद्यार्थियों को जो अलग-अलग कक्षा में अध्ययन करते हैं, जिनको एक शिक्षक द्वारा शिक्षण कराया जा रहा है. यह सोचने का विषय है कि आखिरकार सिस्टम में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अधिकारियों की इस पर नजर क्यों नहीं जाती ,क्या एक शिक्षक पूरे स्कूल के बच्चों का भविष्य सवार सकता है, यह सवाल खड़ा करने वाली बात है.