उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में जगह-जगह अफसरों ने लगवाई वैक्सीन - DM and SP vaccinated in kannauj

कन्नौज में वैक्सीनेशन
कन्नौज में वैक्सीनेशन

By

Published : Feb 5, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 2:19 PM IST

14:14 February 05

सीआरपीएफ कैंप में वैक्सीनेशन, अफवाह भी उड़ी

लखनऊःजिले में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पर सुबह 11 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ. इस टीकाकरण में सबसे पहले संदीप राय एसआईएम को टीका लगाया गया. वहीं, इस दौरान सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगाने से साइड इफेक्ट की अफवाह भी उड़ाई गई थी. इसको लेकर कुछ स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने में अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे टीकाकरण आगे बढ़ता गया लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता गया. टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. टीकाकरण कराने के लिए एक पहचान पत्र के साथ-साथ मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है. 

14:08 February 05

बागपत में 744 का टीकाकरण

बागपत में वैक्सीनेशन

बागपतःजिले में 744 लोगों का टीकाकरण होना है. 7 स्थानों पर चल रहे टीकाकरण में पुलिसकर्मियों के अलावा रेवेन्यू विभाग भी शामिल है. एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि बागपत जनपद में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रथम फेस में आज पूरा हो जाएगा. 744 लोगों का टीकाकरण होना है जिसमें 333 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. 

14:02 February 05

एटा में 250 पुलिस कर्मियों को लगाई गई वैक्सीन

एटा में टीकाकरण

एटाःजिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा से टीकाकरण की शुरुआत हुई. पहला टीका जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को जिला महिला चिकित्सालय एटा में लगाया गया. उसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सहित कोतवाली नगर प्रभारी एके सिंह, कोतवाली देहात प्रभारी इंद्रेश कुमार,जनपद रेडियो मुख्यालय तथा अग्नि शमन विभाग के 250 पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इनमें 125 पुलिसकर्मियों का महिला चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया तथा 125 पुलिसकर्मियों का जिला चिकित्सालय एटा में कोरोना वैक्सीन लगाई गई. 

13:59 February 05

लखनऊ में 14 से ज्यादा सीनियर पीसीएस अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई

लखनऊः जिले में जिलाधिकारी समेत 14 से ज्यादा सीनियर पीसीएस अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई. इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कलेक्ट्रेट में 2 बूथ बनाए गए हैं. इस दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी और राजस्व कर्मी भी वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. टीकाकरण 10:30 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यह गर्व का क्षण है. 

13:46 February 05

प्रयागराज में दिखा उत्साह

प्रयागराजःप्रयागराज में भी कोरोना के फ्रंटलाइन योद्धाओं का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है. जिलेभर में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर जाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स टीका लगवा रहे हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के पहले दिन टीका लगवाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अलग-अलग विभाग के कमर्चारी तय समय से पहले ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपनी बारी आने का इंतज़ार करते दिखे. इस दौरान महिला फ्रंटलाइन वर्कर्स में भी टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिली. अलग-अलग विभाग से जुड़ी महिला कर्मचारी भी टीका लगवाने पहुंची थीं. प्रयागराज में 23 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाना है. 

सेल्फी पॉइंट ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया आकर्षित
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. यहां पर टीका लगवाने के बाद लोग सेल्फी ले सकते थे. सेल्फी प्वाइंट टीकाकरण करवाने पहुंचे फ्रंटलाइन वर्कर के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.

22 को होगा टीकाकरण 
सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय ने बताया है कि शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने के बाद 11 व 12 फरवरी के साथ ही 18 फरवरी को भी टीका लगाया जाएगा. इन चार दिनों के टीकाकरण अभियान के बावजूद कोई कर्मचारी टीकाकरण से छूट जाता है तो उसके पास एक और मौका टीका लगवाने के लिए रहेगा.छूटे हुए कर्मियों का टीकाकरण के लिए 22 फरवरी को एक और मौका दिया जाएगा.
 

13:10 February 05

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज

कन्नौजः कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. इत्र नगरी के नाम से प्रसिद्ध कन्नौज जिले में 927 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होना है. सात केंद्रों पर बने 10 बूथों पर वैक्सीनेशन चल रहा है. जिला अस्पताल में डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी प्रशांत वर्मा, एडीएम गजेंद्र कुमार, एसडीएम गौरव शुक्ला व अन्य राजस्व व पुलिस कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. डीएम ने कहा कि टीका लगवाकर अच्छा लग रहा है. टीका लगवाने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है. कहा कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम न पाले. सभी लोग निर्भीक होकर वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन लगवाने के बाद ही जिला महामारी से सुरक्षित हो सकेगा.

Last Updated : Feb 5, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details