लखनऊ:कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा हो चुका है. अब 22 जनवरी को दूसरा चरण चलाया जाएगा. दूसरे चरण में शेष बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी.
22 जनवरी को लगाई जाएगी वैक्सीन
कोरोना वायरस महामारी पर अंतिम प्रहार के लिए उत्तर प्रदेश समेत देश में 16 जनवरी से टीकाकरण का महा-अभियान शुरू हो चुका है. टीकाकरण के पहले चरण में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया. इस दौरान 9 हजार से अधिक लोग वैक्सीनेशन से वंचित रहे. इसकी वजह कुछ जगहों पर हेल्थ वर्कर्स का गैर हाजिर रहना बताया जा रहा है. अब प्रदेश में 22 जनवरी को वैक्सीन फिर लगाई जाएगी.
राजधानी के लोक भवन में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में संक्रमित केस की संख्या 9 हजार से कम है. जोकि एक बड़ी उपलब्धि है.