उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 22 जनवरी को वैक्सीनेशन का दूसरा चरण

उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले चरण के बाद दूसरा चरण 22 जनवरी को चलाया जाएगा.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल.

By

Published : Jan 17, 2021, 8:08 PM IST

लखनऊ:कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा हो चुका है. अब 22 जनवरी को दूसरा चरण चलाया जाएगा. दूसरे चरण में शेष बचे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी.

22 जनवरी को लगाई जाएगी वैक्सीन
कोरोना वायरस महामारी पर अंतिम प्रहार के लिए उत्तर प्रदेश समेत देश में 16 जनवरी से टीकाकरण का महा-अभियान शुरू हो चुका है. टीकाकरण के पहले चरण में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया. इस दौरान 9 हजार से अधिक लोग वैक्सीनेशन से वंचित रहे. इसकी वजह कुछ जगहों पर हेल्थ वर्कर्स का गैर हाजिर रहना बताया जा रहा है. अब प्रदेश में 22 जनवरी को वैक्सीन फिर लगाई जाएगी.

राजधानी के लोक भवन में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में संक्रमित केस की संख्या 9 हजार से कम है. जोकि एक बड़ी उपलब्धि है.

2.62 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
उन्होंने बताया कि 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 2.62 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके है. वहीं, 15.20 करोड़ लोगों से संपर्क कर कोविड-19 से जुड़ी जानकारियां ली गई है. प्रदेश में संक्रमित लोगों के आंकड़े कम होने के बाद भी रोजाना 1 लाख 25 हजार के करीब टेस्ट किए जा रहे हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में कुल 317 स्थानों पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत 16 जनवरी को 22,643 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को दक्षिण की पहली डोज दी गई है. इन्हें दूसरी डोज 15 फरवरी को लगाई जाएगी. पहले चरण में शेष बचे स्वास्थ्य कर्मियों को 22 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी.

इसे भी पढे़ं-कोरोना टेस्ट करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details