लखनऊ: दस्तक अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत 2 सितंबर से होने जा रही है. इसके अंतर्गत वार्डों मे फॉगिंग की जाएगी और आशा बहुओं को इस अभियान के तहत तैनात किया जाएगा. आशा बहुओं के माध्यम से संचारी रोगों के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाने का काम किया जाएगा.
जानकारी देते मुख्य चिकित्साधिकारी. बारिश के मौसम में हवा में नमी की वजह से वायरल बुखार और जल जनित बीमारियों की चपेट में लोग आ जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की. इस क्रम में 2 सितंबर से प्रदेश भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा, जो कि 30 सितंबर तक चलेगा. इसको लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आगामी संचारी रोग नियंत्रण माह के संबंध में वार्ता का आयोजन किया गया. दो सितंबर से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण महादशा दस्तक अभियान में सभी वार्ड मे फॉगिंग की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बोले नए मुख्य सचिव, सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर करेंगे काम
नगर आयुक्त के साथ समन्वय बैठक में तय हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम मिलकर यह कार्य करेंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लार्विसाइडल का छिड़काव किया जाएगा, जिससे संचारी रोग से होने वाली तमाम बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सके और इसकी होने वाली महामारी से लोगों को बचाया जा सके. दूसरे चरण में सभी तहसील मुख्यालयों पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी व रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता और संचारी रोग से बचाव के प्रति जानकारियां दी जाएंगी.
इसके साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया को खत्म करने के लिए एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव किया जाएगा. इस अभियान में आशा कार्यकर्ता भ्रमण करेंगी, जहां जाकर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम द्वारा मातृ समूह की बैठक कर पानी को क्लोरीन टेबलेट से साफ करने, हाथ धोने का प्रदर्शन, खुले में शौच से मुक्ति, गंदगी व कूड़े के ढेर की सफाई के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.